इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच को बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला ने एक शिकायत की थी, जिसमें किसी अज्ञात शख्स ने बॉम्बे हॉस्पिटल के ज्वाइंट डायरेक्टर राहुल पाराशर को नकली रमेश मेंदोला बनकर धमकाने की बात कही थी. विधायक की शिकायत पर इंदौर डीआईजी ने केस क्राइम ब्रांच को सुपुर्द किया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जांच में पाया कि आनंद पुरोहित नामक शख्स बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉक्टर को विधायक का नाम लेकर उज्जैन की एक युवती को भर्ती करने का दबाव बना रहा है.
अस्पताल में भर्ती करने के लिए आरोपी ने डॉक्टर से फोन पर अभद्रता भी की थी, उसके बाद क्राइम ब्रांच ने शिकायत की जांच करते हुए आनंद पुरोहित को गिरफ्तार किया और आईटी एक्ट की कई धाराओं में केस दर्ज कर उसे परदेशीपुरा पुलिस के सुपर्द किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.