इंदौर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद स्थिति को काबू करने में जुटे जिला कलेक्टर ने शहर को इस स्थिति में लाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. कलेक्टर ने खुलासा करते हुए कहा कि शहर में कोरोना का संक्रमण जनवरी-फरवरी में ही आ चुका था. उस दौरान करीब 6 हजार यात्रियों ने देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से ही शहर में प्रवेश किया था. इनमें से कई यात्री कोरोना संक्रमित थे. उन्होंने दावा किया कि उस दौरान ना तो संभावित लोगों की एयरपोर्ट पर व्यवस्थित स्क्रीनिंग की गई और ना ही किसी को क्वॉरेंटाइन में रखा गया. नतीजा यह हुआ की कोरोना का संक्रमण शहर के कई इलाकों में फैल गया, जिसके चलते आज यहां बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं.
इंदौर : कलेक्टर ने लगाया आरोप, शहर में कोरोना संक्रमण के लिए एयरपोर्ट प्रशासन जिम्मेदार - शहर की स्थिति बेकाबू
देश के बाकी शहरों की तुलना में इंदौर में तेजी से कोरोना संक्रमण फैलने के बाद कलेक्टर ने शहर की इस स्थिति के लिए देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट को दोषी ठहराया है. शहर में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 842 और मृतकों की संख्या 47 हो चुकी हो चुकी है.
शहर में कोरोना संक्रमण के लिए एयरपोर्ट प्रशासन जिम्मेदार
हालांकि कलेक्टर के इस खुलासे के बाद एयरपोर्ट प्रशासन फिलहाल कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इधर दूसरी तरफ लगातार फैल रहे संक्रमण के कारण शहर की स्थिति बेकाबू होती जा रही है. यहां कल 248 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 842 तक जा पहुंची है और 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
Last Updated : Apr 17, 2020, 7:14 PM IST