मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सचिन यादव ने किए गणपति के दर्शन, जनता की खुशहाली की कामना

गणेशोत्सव के अवसर पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने जिले में विशाल गणेश मंदिर में बप्पा के दर्शन किए. साथ ही राजनीतिक विषयों पर बात भी की.

कृषि मंत्री सचिन यादव

By

Published : Sep 4, 2019, 11:50 AM IST

इंदौर। देशभर में इस समय गणेशोत्सव की धूम हर तरफ नजर आ रही है. लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. दस दिनों के उत्सव में दूसरे दिन कृषि मंत्री सचिन यादव इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के सबसे विशाल गणेश मंदिर में बप्पा के दर्शन किए. साथ ही विधि विधान से पूजा कर जनता की खुशहाली की कामना भी की.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने किए गणपति के दर्शन
इसके बाद मंत्री ने राजनीति में चल रहे कई विषयों पर बात की. वहीं बीजेपी के कर्जमाफी वाले कटाक्ष पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 20 घंटे काम करके प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम का रहे हैं. उनका कहना था कि 15 साल बीजेपी ने सरकार चलाई है, लेकिन किसी किसान का कर्जा माफ नहीं किया. हमारी पार्टी ने 20 लाख किसानों का पहले चरण में कर्ज माफ किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी में चल रही आपसी खींचतान पर मंत्री पल्ला झाड़ते नजर आए.उन्होंने ये भी कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में 'एक ध्येय, जनता की सेवा' का सूत्र लेकर कांग्रेस पार्टी काम कर रही है. वहीं उमंग सिंघार के पत्र के मामले में यादव ने कहा कि किसी भी बयानबाजी पर टिप्पड़ी करना ठीक नहीं है. सचिन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी फैसले पार्टी के वरिष्ठ ही लेते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details