मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म यमला पगला दीवाना की तर्ज पर बच्चे का पहले किया अपहरण, फिर चार हजार रुपये की शॉपिंग कर हो गया फरार - इंदौर में किडनैपिंग

इंदौर में फिल्म यमला पगला दिवाना की तर्ज पर ठगी की वारदात (kidnapping in indore) को अंजाम दिया. आरोपी ने पहले बच्चे को किडनैप किया फिर चार हजार रुपये की खरीदारी कर फरार हो गया.

indore main thagi
इंदौर में ठगी

By

Published : Jan 10, 2022, 6:42 PM IST

इंदौर।फिल्म यमला पगला दीवाना की तर्ज पर इंदौर में एक बच्चे का अपहरण (kidnapping in indore) किया गया. इसके बाद अपहृत के नाम पर हजारों रुपए के कपड़े खरीदकर आरोपी फरार हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पहले बच्चे का किया किडनैप
बांक में रहने वाले ऑटो पार्ट्स कारोबारी आरिफ मंसूरी के परिवार में शादी थी. शादी की खरीदारी करने के लिए ऑटो पार्ट्स कारोबारी अपने बेटे असीम और पत्नी के साथ चंदननगर क्षेत्र में आया हुआ. जैसे ही कारोबारी अंदर दुकान में सामान खरीदने के लिए गया बच्चा आसिम बाहर खेल रहा था. तभी आरोपी वहां पहुंचा और बच्चे से दुकान का पता पूछा.

ऐसे दिया ठगी को अंजाम
बच्चे ने आगे की कॉलोनी में दुकान होना बताई. इसके बाद आरोपी ने बच्चे को गाड़ी में बिठाया और सदर बाजार लेकर पहुंचा. वहां आरोपी एक दुकान से कपड़े की खरीदारी की. दुकान संचालक ने जब पैसे मांगे तो आरोपी ने पर्स घर पर भूलने (fraud in indore) की बात कही. आरोपी ने कहा कि यह मेरा भतीजा है. मैं घर से पैसे लेकर आता हूं, तब तक इसका ध्यान रखना. काफी देर हो जाने के बाद आरोपी नहीं आया, तो दुकान संचालक ने बच्चे से उसके चाचा के बारे में जानकारी ली. जब बच्चे ने बताया कि वह मेरे चाचा नहीं है. दुकान संचालक के होश उड़ गए. वह सदर बाजार थाने पर बच्चे को लेकर पहुंचा.

दिग्गी राजा का विवादास्पद बयान, कहा- हिंदू धर्म को दीमक की तरह खा रही आरएसएस

तभी सूचना मिली कि बच्चे की गुमशुदगी चंदन नगर थाने में दर्ज हो चुकी है. बच्चे के फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं. पुलिस ने चंदननगर थाने पर (indore police investigation) संपर्क कर परिजनों को बच्चे को सुपुर्द कर दिया. वहीं आरोपी बच्चे को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details