मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'दिवाली के बाद पूरे प्रदेश में जलाई जायेगी बढ़े हुए बिजली बिलों की होली'- शिवराज सिंह चौहान

इंदौर में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दीवाली के बाद पूरे प्रदेश में 200 रूपए से ज्यादा के बिजली बिलों की होली जलाई जायेगी.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Oct 21, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 9:38 PM IST

इंदौर।प्रदेश में बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर मचा सियासी घमासान अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी ने अब बिजली बिलों के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार के खिलाफ अभियान छेड़ने का ऐलान कर दिया है. इंदौर में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा कि दीपावली के बाद प्रदेश भर में 200 रूपए से ज्यादा के बिजली बिलों की होली जलाई जाएगी.

शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना

स्थानीय दयालबाग में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार ने 100 यूनिट की खपत पर 100 रूपए के बिजली बिल की घोषणा की लेकिन इसके बावजूद भी गरीब उपभोक्ताओं के बिल हजारों रुपए के आ रहे हैं. उन्होंने कहा हमारी सरकार में संबल योजना के तहत गरीबों के बिजली बिल मात्र 200 रूपए आते थे. लेकिन कमलनाथ सरकार ने वह योजना भी बंद कर दी.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बंद किया जा रहा है. ऐसे में गरीबों के घर में अंधेरा रहे यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा दीपावली के बाद पूरे प्रदेश में 200 रुपए से ज्यादा के बिलों की जगह-जगह होली जलाई जाएगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि जिसके भी घर में 200 रूपए से ज्यादा का बिजली बिल आए वह उसे बिल्कुल भी ना भरें.

Last Updated : Oct 21, 2019, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details