मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवीनतम B.Ed महाविद्यालय को नहीं दी जाएगी संबद्धता, पुराने महाविद्यालयों को जारी की जा रही है संबद्धता

इंदौर में 2020-21 में नवीनतम बीएड महाविद्यालय को संबद्धता नहीं दी जाएगी और संबद्धता पुराने महाविद्यालयों को जारी की जा रहीं है और साथ ही पुनः संबद्धता को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में बीएड कॉलेजों की संबद्धता को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं.

Affiliation will not be given to latest B.Ed college in 2020-21
नवीनतम B.Ed महाविद्यालय को नहीं दी जाएगी संबद्धता

By

Published : May 13, 2020, 8:05 AM IST

इंदौर।शहर में लॉकडाउन के चलते कई काम लगातार प्रभावित हो रहे हैं, हालांकि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड कॉलेजों की संबद्धता को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं और साथ ही बीएड कॉलेजों की संबद्धता को लेकर पूर्व में कोर्ट ने दिशा निर्देश भी दिए गए थे.

नवीनतम B.Ed महाविद्यालय को नहीं दी जाएगी संबद्धता

बता दें की पूर्व में कोर्ट ने आदेश दिया था की 10 मई तक नए बीएड कॉलेजों को मान्यता जारी कर दी जाए, हालांकि राज्य शासन के द्वारा नवीनतम बीएड कॉलेजों की सम्बद्धता पर रोक लगाई गई है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने पूर्व में जिन बीएड महाविद्यालय को सम्बद्धता दी गई थी और केवल उन्हीं महाविद्यालयों को पुनः सम्बद्धता दी जा रही है.

साल 2020-21 के लिए नई संबद्धता जारी नहीं की जा रही है और वहीं लॉकडाउन के चलते संबद्धता के कुछ नियमों में भी छूट दी गई है, जिसके तहत पहले महाविद्यालयों के निरीक्षण के पश्चात उनकी संबद्धता आगे बढ़ाई जाती थी, लेकिन इस बार निरीक्षण नहीं किया जा रहा है.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सम्बद्धता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वहीं बीते वर्ष जिन महाविद्यालयों को लेकर शिकायतें सामने आई थी उन्हें भी संबद्धता नहीं दी जा रही है. कुलपति रेणु जैन के अनुसार केवल पुराने संबद्धता वाले महाविद्यालयों को ही नवीनतम संबद्धता जारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details