इंदौर।शहर में लॉकडाउन के चलते कई काम लगातार प्रभावित हो रहे हैं, हालांकि लॉकडाउन के दौरान भी कुछ गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. वहीं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड कॉलेजों की संबद्धता को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं और साथ ही बीएड कॉलेजों की संबद्धता को लेकर पूर्व में कोर्ट ने दिशा निर्देश भी दिए गए थे.
बता दें की पूर्व में कोर्ट ने आदेश दिया था की 10 मई तक नए बीएड कॉलेजों को मान्यता जारी कर दी जाए, हालांकि राज्य शासन के द्वारा नवीनतम बीएड कॉलेजों की सम्बद्धता पर रोक लगाई गई है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने पूर्व में जिन बीएड महाविद्यालय को सम्बद्धता दी गई थी और केवल उन्हीं महाविद्यालयों को पुनः सम्बद्धता दी जा रही है.