इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले 4 आरोपियों पर पुलिस ने रासुका की करवाई की थी. वहीं रासुका के तहत दो आरोपियों को जबलपुर जेल भेजा गया था. जहां एक आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है. जिसकी जानकारी मिलने पर पुसिकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.
रासुका के तहत गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप - corona positive in indore
इंदौर के चंदन नगर इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों में से एक आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से ही पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 4 आरोपियों पर रासुका के तहत करवाई की गई. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी. जिसमें सब नॉर्मल था और फिर उन्हें जबलपुर जेल भेज दिया गया था. लेकिन इनमें से एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
आरोपी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इंदौर प्रशासन के सामने चुनौतियां और बढ़ गई हैं. गिरफ्तारी के दौरान मौजूद पुलिसकर्मी और उससे पहले भी मरीज के संपर्क में कितने लोग आए हैं. ये तमाम जानाकारी जुटाना आसान नहीं होगा.