इंदौर। शहर की पुलिस लगातार बदमाशों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र में चाकू की नोक पर वसूली की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से एक चाकू भी बरामद किया है और उससे पूछताछ जारी है.
चाकू की नोक पर वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी - चाकू की नोक पर वसूली
इंदौर की छत्रीपुरा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है जो खुलेआम बाजार में चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पढ़िए पूरी खबर..
चाकू की नोक पर वसूली की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम अमन है, वह लगातार क्षेत्र में चाकू की नोक पर व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहा था. जिसके बाद पूरे मामले की सूचना छत्रीपुरा पुलिस को मिली और छत्री पूरा पुलिस ने उसे रंगे हाथों चाकू के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है और पुलिस का अनुमान है कि जल्द ही कोई बड़ी वारदात भी आरोपी कबूल कर सकता है.