मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण: इंदौर के नंबर-1आने पर निगम कर्मचारियों में जश्न का माहौल, बांटी मिठाइयां

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में इंदौर चौथी बार पहले स्थान पर आया है. इस सफलता पर नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी झूम उठे, सफाई कर्मचारियों ने इस मौके पर जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी.

-indore
इंदौर के नंबर-1 बनने पर कर्मचारियों में जश्न का माहौल

By

Published : Aug 20, 2020, 1:18 PM IST

इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण में चौथी बार नंबर वन बनने पर इंदौर में जश्न का माहौल है. जैसे ही इंदौर के नंबर वन आने की घोषणा हुई, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी खुशी से झूम उठे, सफाई कर्मचारियों ने इस मौके पर जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी.

इंदौर के नंबर-1 बनने पर कर्मचारियों में जश्न का माहौल

इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में चौथी बार नंबर वन का खिताब हासिल किया है. जैसे ही इंदौर के स्वच्छता में नंबर वन आने की घोषणा की गई, वैसे ही इंदौर नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. अधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी, तो वहीं कर्मचारियों के द्वारा ढोल, नगाड़े के साथ जश्न मनाया गया. सफाई कर्मचारियों ने हाथ में झाड़ू लेकर जमकर डांस किया. इस मौके पर सफाई यूनियन के अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों को भी बधाई दी और स्वच्छता में इसी तरह नंबर वन का खिताब बनाए रखने की उम्मीद भी जताई.

इंदौर स्वच्छता में लगातार नंबर वन बना हुआ है, अब चौथी बार नंबर बनने पर शहर में उत्सव का माहौल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनने की बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details