इंदौर।लसुड़िया थाना क्षेत्र से वाहन चोरी करने का मामला सामने आया है, जहां 8 आरोपी चाबी बनाने वाले या फिर दोस्त की गाड़ी की मदद से डुप्लीकेट चाबी बनवाकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 11 वाहन जब्त किए हैं. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वाहन चोरी करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इंदौर शहर में वाहन चोरी करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आगे की पूछताछ की जा रही है.
8 आरोपी गिरफ्तार
आठ आरोपी अलग-अलग जगह सस्ते दामों में वाहन बेच देते थे. इस मामले में सब इंस्पेक्टर अशरफ अली का कहना है कि 11 वाहनों को जब्त किया गया है. ये वाहन चोर या तो चाबी बनाने वाले को मौके पर बुला लेते थे या फिर किसी दोस्त की गाड़ी की मदद से डुप्लीकेट चाबी बनवाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इंदौर शहर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसी घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी अभियान भी चला रही है.