इंदौर।शहर में स्थित सराफा बाजार को नई सौगात मिलने वाली है, जहां 600 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी बनाई जाने वाली स्मार्ट सड़क का काम 16 जून यानि मंगलवार से शुरू कर दिया गया है. 56 दुकान की तर्ज पर सराफा बाजार को संवारने का काम शुरू हो गया है. जहां किसी समय सराफा की पहचान रहने वाले ओटले भी अब तोड़ दिए गए हैं.
एक महीने में स्मार्ट सड़क बनाने का टारगेट
इंदौर के सराफा बाजार को 56 दुकान की तर्ज पर संवारने का काम शुरू कर दिया गया है. सराफा में 600 मीटर लंबी स्मार्ट सड़क बनाई जा रही है, जिसका काम शुरू कर दिया गया है. इस सड़क को बनाने के लिए 1 महीने का टारगेट रखा गया है. स्मार्ट सिटी के तहत इस सड़क का निर्माण होना है. फिलहाल यह निर्माण कार्य विजय चाट से मोरसली गली तक की जायेगी. इसके बाद ही इसमें अन्य विकास कार्य किए जाएंगे.