इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन द्वारा 56 दुकान मार्केट के कायाकल्प की घोषणा की गई. जिसके बाद गुरूवार से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 56 दुकान पर काम शुरू कर दिया गया है. इस 56 दुकान के कायाकल्प को 56 दिन में पूरा करने का लक्ष्य इंदौर नगर निगम ने लिया है. जिसके लिए बकायदा उतने दिनों के काउंटडाउन का बोर्ड भी लगाया जाएगा.
निगम द्वारा इसे टाइम स्क्वेयर की तर्ज पर विकसित करने पर व्यापारियों ने भी खुशी जाहिर की है. दरअसल इंदौर के 56 दुकान मार्केट की अपनी अलग पहचान है. इसको संज्ञान में लेते हुए पिछले दिनों इंदौर पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस मार्केट को न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी. जिसके बाद से व्यापारियों द्वारा इस कदम की सराहना की जा रही थी.