मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

56 दिन में पूरा होगा 56 दुकान का काम, निगम ने लगाया काउंटडाउन का बोर्ड - इंदौर सराफा बाजार

इंदौर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 56 दुकान पर काम शुरू कर दिया गया है. काम पूरा करने के लिए निगम ने 56 दिनों का काउंटडाउन बोर्ड भी लगाया है.

56 shop work to be completed in 56 days in Indore
56 दुकान निर्माण कार्य शुरू

By

Published : Jan 16, 2020, 5:45 PM IST

इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन द्वारा 56 दुकान मार्केट के कायाकल्प की घोषणा की गई. जिसके बाद गुरूवार से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 56 दुकान पर काम शुरू कर दिया गया है. इस 56 दुकान के कायाकल्प को 56 दिन में पूरा करने का लक्ष्य इंदौर नगर निगम ने लिया है. जिसके लिए बकायदा उतने दिनों के काउंटडाउन का बोर्ड भी लगाया जाएगा.

56 दिन में पूरा होगा 56 दुकान का काम

निगम द्वारा इसे टाइम स्क्वेयर की तर्ज पर विकसित करने पर व्यापारियों ने भी खुशी जाहिर की है. दरअसल इंदौर के 56 दुकान मार्केट की अपनी अलग पहचान है. इसको संज्ञान में लेते हुए पिछले दिनों इंदौर पहुंचे मंत्री जयवर्धन सिंह ने इस मार्केट को न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी. जिसके बाद से व्यापारियों द्वारा इस कदम की सराहना की जा रही थी.

वहीं मंत्री की घोषणा को अमल में लाते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसके कायाकल्प के काम को शुरू कर दिया गया है. जिसकी शुरुआत सड़क निर्माण से की गई. फिलहाल मार्केट में वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं शासन द्वारा किए जा रहे इस काम की व्यापारियों ने भी सराहना की है. उन्होंने इसे जनता के हित में बताया है. व्यापारियों ने सरकार के इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब जिस 56 दुकान की ख्याति देश में थी, उसे विश्व में भी पहचाना जाएगा.

बता दें कि इंदौर में सराफा बाजार और 56 दुकान को फूड स्ट्रीट के तौर पर पहचाना जाता है. बड़ी संख्या में इंदौर आने वाले पर्यटक खानपान के लिए 56 दुकान पर पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details