इंदौर। देर रात जारी हुए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना वायरस के 451 नए मामले सामने आए हैं. शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है. इंदौर में अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 516 तक जा पहुंची है. वहीं शहर में 3954 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज अस्पतालों में जारी है.
इंदौर में सामने आए कोरोना के 451 नए केस, 7 मरीजों की मौत - इंदौर कोरोना अपडेट
इंदौर में एक बार फिर कोरोना वायरस के 451 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7 नई मौतों की भी पुष्टी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 516 पर पहुंच गया है.
इंदौर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. मंगलवार को 451 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इन्हें मिलाकर अब इंदौर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 20,884 तक जा पहुंची है. हालांकि फिलहाल अभी इनमें से 3,954 लोगों का ही अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. वहीं कोरोना से सात नई मौतें भी सामने आई हैं. इन्हें मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या 516 हो गई है, प्रशासन के द्वारा हर अस्पताल में कोविड-19 बेड भी आरक्षित किए गए हैं.
कोरोना से लगातार बढ़ रही संख्या के कारण कई व्यापारी संगठनों सहित मॉल और मार्ट संचालकों ने भी स्वेच्छिक लॉकडाउन पर अपनी सहमति जताई है. सोमवार से शुक्रवार तक कई व्यापारी अपने व्यापार को शाम छह बजे बंद करने पर भी राजी हो गए हैं. अहिल्या चेंबर और 60 से अधिक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से चर्चा के बाद दो दिन के स्वैच्छिक लॉकडाउन पर सहमति जताई है. ये लॉकडाउन शनिवार और रविवार को लागू होगा.