इंदौर।प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन तमाम कोशिशें कर रही है, इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं देखी जा रही है. बीती रात स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी किया है, जिसमें फिर 43 नए मरीज पाए गए हैं, जिन्हें मिलाकर इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1611 हो चुकी है.
इंदौर में फिर मिले 43 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा हुआ 1611
प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है, बीती रात स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी किया है, जिसमें फिर 43 नए मरीज पाए गए है, जिन्हें मिलाकर इंदौर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1611 हो चुकी है.
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिले में कुल 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. वहीं सैंपल्स की जांच में 343 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब तक इंदौर जिले में 1611 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं जिले में कोरोना से फिर एक मौत होने के बाद संक्रमण से मृतकों की संख्या 77 हो गई है. हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार से स्वस्थ हुए 12 लोगों को कल विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है.
जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 362 हो गई है. फिलहाल जिले में एक हजार एक सौ 72 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं कई स्थानों पर लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 1309 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. साथ ही लगातार संक्रमित मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है.