मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: फोन पर ऑर्डर लेकर ड्रग सप्लाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, लाखों की ब्राउन शुगर बरामद - गिरफ्तार

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो शहर में नशे का कारोबार करते थे, ये आरोपी कॉलेज के छात्रों को टेलीफोन ऑर्डर पर ब्राउन शुगर उपलब्ध कराते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख रुपए की ब्राउन शुगर भी बरामद की है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 11, 2019, 6:28 AM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो युवाओं को कॉलेज के छात्रों को फोन ऑर्डर पर ब्राउन शुगर उपलब्ध कराते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख रुपये की ब्राउन शुगर भी बरामद की है.

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो शहर में नशे का कारोबार करते थे. दरअसल, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि लंबे समय से शहर के कॉलेजों के आसपास एक महीना और दो युवक छात्रों को मोबाइल पर ऑर्डर लेकर ब्राउन शुगर की सप्लाई करते हैं. क्राइम ब्रांच ने सतत निगरानी रख अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अफसाना नामक महिला और इकबाल, फकीर, मोहम्मद को गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच पुलिस इंदौर


आरोपियों के पास से 4 लाख रुपये की ब्राउन शुगर भी बरामद की गई है. पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे, जिसमें 1 महिला खजराना क्षेत्र में नशा सप्लाई करती थी. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी से पूछताछ जारी रखी है, जिसमें किसी बड़े गिरोह के सामने आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details