इंदौर। गुरुवार को इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 26 नए मामले सामने आए हैं. जिले में 26 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 945 पहुंच गया है. मिनी मुंबई का आंकड़ा हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं अभी तक 53 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. जबकि 77 मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. बता दें, इलाज करा रहे पॉजिटव मरीजों की संख्या 815 है. वहीं 591 लोग क्वारंटाइन किए गए हैं.
इंदौर में मिले 26 नए कोरोना पॉजिटिव, 945 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 53 की मौत
इंदौर में गुरुवार को 26 नए मामले मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 945 पहुंच गया है, तो वहीं अब तक कुल 53 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.
डिजाइन फोटो
मध्य प्रदेश में अब तक कुल 1613 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 81 मरीजों की मौत हो गई है. 152 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी मरीजों का इलाज चल रहा है.