मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कोरोना विस्फोट, मिले 208 नए पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 8 हजार 724

इंदौर में आज 208 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार 724 हो गया है, वहीं अब तक 333 मरीजों की मौत हो चुकी है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Aug 10, 2020, 9:49 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज इंदौर में 208 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार 724 हो गया है. अब तक जिले में 333 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को इंदौर में 2 हजार 498 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 2 हजार 274 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 208 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाड़रिया ने बताया कि, अब तक इंदौर जिले में 1 लाख 57 हजार 063 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से अब तक 8 हजार 724 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. डॉ. पूर्णिमा ने बताया कि, रविवार को 62 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 5 हजार 961 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2 हजार 430 कोरोना मरीज एक्टिव हैं. जबकि विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों से 5 हजार 555 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. डॉ. पूर्णिमा ने जानकारी दी है कि, इंदौर जिले का रिकवरी रेट 68.33 प्रतिशत हो गया है, जबकि जिले का डेथ रेट 3.82 प्रतिशत है.

फाइल फोटो

रविवार को मिले थे 173 नए कोरोना मरीज

रविवार को इंदौर जिले में 173 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हजार 516 हो गई है. इंदौर में रविवार को 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई थी. जबकि इंदौर में रविवार को 48 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details