मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2 महिलाओं ने उठाया आत्महत्या का कदम, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 2 बुजुर्ग महिलाओं के आत्महत्या करने के मामले सामने आए. पहला मामला शहर के लसूड़िया थाना का है. जबकि दूसरा एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. दोनों ही मामलों में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

2 women take suicide steps, cause will be shocked, indore news
2 बुजुर्ग महिलाओं ने की आत्महत्या, कारण जान हो जाएंगे हैरान

By

Published : Mar 18, 2021, 8:26 PM IST

इंदौर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र और लसूडि़या थाना क्षेत्र में 2 महिलाओं ने अलग-अलग कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी गई है.

  • टीवी बंद करने की बात को लेकर की आत्महत्या

पहला मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर में चौकाने वाला मामला सामने आया है. राहुल गांधी नगर में रहने वाली महिला सोनू मराठा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सोनू मराठा का अपने पति अर्जुन से टीवी बंद करने को लेकर विवाद हुआ था. अर्जुन देर रात घर में टीवी देख रहा था इस दौरान पत्नी सोनू ने पति को टीवी बंद कर सोने की बात कही, लेकिन पति लगातार टीवी देख रहा था इसके बाद सोनू अपने कमरे में चली गई.

इसके बाद जब अर्जुन टीवी देख कर अपने कमरे में जाने के लिए उठा. तो देखा कि सोनू फांसी के फंदे पर झूल रही है. उसने पूरे मामले की सूचना परिजनों को दी और निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर पहुंचा. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी गई. वहीं मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

  • बीमारी के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या

वहीं दूसरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली कमला उम्र 65 वर्ष अपनी विभिन्न बीमारियों से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन सो रहे थे जब उठकर देखा तो वह फांसी के फंदे में झूल रही थी. फिलहाल मृतक के बारे में यह बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से गोवा की रहने वाली थी लेकिन पिछले दिनों अपनी नातिन के घर पर रहने के लिए इंदौर आई थी. इसी दौरान विभिन्न बीमारियों से जूझ रही थी जिसके बाद उसने परिजनों को अपनी बीमारियों के बारे में बताया था. जिसके बाद परिजन विशेषज्ञ डॉक्टरों से बुजुर्ग का इलाज भी करवा रहे थे. बावजूद इसके बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. लेकिन इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. और यह बेहद चिंताजनक बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details