इंदौर।इंदौर जिले में कोविड-19 के 171 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 12031 हो गई है. वहीं चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसी के साथ जिले में कुल कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या 375 हो गई है.
भले ही जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हों, लेकिन राहत की खबर ये है कि अब तक 8490 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. जिले में फिलहाल 3166 मरीज कोरोना से पीड़ित हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है.
इंदौर में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले रहे हैं. इंदौर में रोजाना 150 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी इंदौर में सबसे ज्यादा है. वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज भी यहां पर सर्वाधिक हैं.
ये भी पढ़ें-भोपाल में कोरोना का कहर जारी, 153 नए संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 9978
उज्जैन जिले में कोविड-19 के 34 नए मामले सामने आए हैं. उज्जैन में 27 महिदपुर में चार, बड़नगर में दो, खाचरोद में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1644 हो गई, जबकि इनमें से 1351 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. कोरोना महामारी से कल एक मरीज की मौत के बाद जिले में अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है और 229 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.