मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना अपडेट: इंदौर में 122 और उज्जैन में मिले 8 नए संक्रमित मरीज

By

Published : Aug 5, 2020, 1:13 PM IST

प्रदेशभर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं इंदौर में आज 122 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 7857 हो गई है, और उज्जैन में भी 8 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1224 हो गई है.

New corona patients found in Indore and Ujjain
इंदौर और उज्जैन में मिले कोरोना के नए मरीज

इंदौर। शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं आज भी जिले में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है जहां एक साथ 122 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद शहर में संक्रमित मरीजों की संख्या 7857 हो गई है, वहीं इस संक्रमण से दो मरीजों की मौत भी हो गई है. दो मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 322 हो गई है, वहीं एक्टिव केस 1851 हैं.

वहीं उज्जैन जिले में भी कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें से 5 मरीज उज्जैन के हैं और एक-एक महिदपुर, नागदा व बड़नगर तहसील के हैं. इन मरीजों के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1224 हो गई, वहीं जिले में अबतक 1006 लोग ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. जबकि 158 मरीजों का इलाज अस्पताल में जारी है, उज्जैन में अभी तक 74 लोग इस खतरनाक संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details