मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में 112 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 7216 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, 310 की मौत

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बनी हुई है, यहां हर दिन सौ से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, गुरुवार रात आई सैंपल रिपोर्ट में भी 112 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद जिले के 12 नए क्षेत्रों को कंटनेमेंट एरिया बनाया गया है.

Indore News
Indore News

By

Published : Jul 31, 2020, 12:59 PM IST

इंदौर। राजधानी भोपाल की तरह ही इंदौर में हर दिन करीब 100 से ज्यादा मरीज मिलने का क्रम जारी है. गुरुवार को फिर 112 नए पॉजिटिव और 27 रिपीट पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसे मिलाकर जिले में कुल 7328 पॉजिटिव हो गए हैं. जबकि मौत का आंकड़ा 311 पहुंच गया है.

मेडिकल बुलेटिन

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 44 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं, इन्हें मिलाकर इंदौर में अभी तक कुल 5036 मरीज ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को 1535 सैंपल की जांच में 112 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 1396 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. इसी तरह आज एक मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 311 हो गया है. सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज शुक्रवार को 1842 सैंपल लिए गए. जिनकी अब जांच होगी. अभी तक कुल एक लाख 36 हजार 179 लोगों की जांच की जा चुकी है.

पुराने इलाकों से मरीजों का मिलना जारी

इंदौर में सर्वाधिक संक्रमण में चल रहे चंदननगर, रानीपुरा और खजराना में फिर मरीजों का मिलना शुरू हो गया है. हाल ही में यहां रानीपुरा और खजराना से दो-दो जबकि चंदन नगर में एक मरीज मिला है. इसके अलावा अग्रवाल नगर में पांच, स्कीम नंबर 14 विजय नगर में चार, सुखलिया, नवलखा, मंगल मूर्ति नगर में तीन-तीन मरीज मिले हैं.

जिले के 12 नए इलाकों में फैला संक्रमण

इंदौर में लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या से संक्रमित क्षेत्र भी लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार तक जिले में 12 नए इलाकों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है. इनमें केलोद काकड़, श्रीराम नगर, धार नाका, महू छत्रपति शिवाजी नगर, न्यू उमरिया कॉलोनी महू, गणेश चौक हरसोला महू, बिजासन माता कॉलोनी, तेली खेड़ा बजरंग मोहल्ला महू, उत्कर्ष आंगन कॉलोनी महू, सुहास नगर मोती बंगला, विक्टोरिया अर्बन, 12 पार्क रोड और सोसायटी रोड बेटमा शामिल है. इसके अलावा शिवरामनगर और बजरंग मोहल्ला में दो-दो मरीज मिले हैं जबकि अन्य जगहों पर एक-एक मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details