इंदौर। राजधानी भोपाल की तरह ही इंदौर में हर दिन करीब 100 से ज्यादा मरीज मिलने का क्रम जारी है. गुरुवार को फिर 112 नए पॉजिटिव और 27 रिपीट पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसे मिलाकर जिले में कुल 7328 पॉजिटिव हो गए हैं. जबकि मौत का आंकड़ा 311 पहुंच गया है.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 44 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं, इन्हें मिलाकर इंदौर में अभी तक कुल 5036 मरीज ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को 1535 सैंपल की जांच में 112 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 1396 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. इसी तरह आज एक मौत के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 311 हो गया है. सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज शुक्रवार को 1842 सैंपल लिए गए. जिनकी अब जांच होगी. अभी तक कुल एक लाख 36 हजार 179 लोगों की जांच की जा चुकी है.
पुराने इलाकों से मरीजों का मिलना जारी
इंदौर में सर्वाधिक संक्रमण में चल रहे चंदननगर, रानीपुरा और खजराना में फिर मरीजों का मिलना शुरू हो गया है. हाल ही में यहां रानीपुरा और खजराना से दो-दो जबकि चंदन नगर में एक मरीज मिला है. इसके अलावा अग्रवाल नगर में पांच, स्कीम नंबर 14 विजय नगर में चार, सुखलिया, नवलखा, मंगल मूर्ति नगर में तीन-तीन मरीज मिले हैं.
जिले के 12 नए इलाकों में फैला संक्रमण
इंदौर में लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या से संक्रमित क्षेत्र भी लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार तक जिले में 12 नए इलाकों में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है. इनमें केलोद काकड़, श्रीराम नगर, धार नाका, महू छत्रपति शिवाजी नगर, न्यू उमरिया कॉलोनी महू, गणेश चौक हरसोला महू, बिजासन माता कॉलोनी, तेली खेड़ा बजरंग मोहल्ला महू, उत्कर्ष आंगन कॉलोनी महू, सुहास नगर मोती बंगला, विक्टोरिया अर्बन, 12 पार्क रोड और सोसायटी रोड बेटमा शामिल है. इसके अलावा शिवरामनगर और बजरंग मोहल्ला में दो-दो मरीज मिले हैं जबकि अन्य जगहों पर एक-एक मरीज मिले हैं.