मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झूला बना मौत का फंदा, 10 साल की बच्ची की मौत

रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची अपने घर में रस्सी से बने झूले पर अकेली झूल रही थी, तभी उसका दुपट्टा झूले की रस्सी में फंस गया, जिससे उसकी की मौत हो गई.

Swing became trap of death
झूला बना मौत का फंदा

By

Published : Mar 11, 2021, 7:59 PM IST

इंदौर। जिले के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मोती तबेला में रहने वाले रईस खान की 10 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी. बच्ची रस्सी से बने झूले पर अकेली झूल रही थी, तभी दुपट्टा रस्सी में उलझ गया, जिससे उसके गले में फांसी नुमा फंदा तैयार हो गया और बच्ची की मौत हो गई.

घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी. परिजनों ने बच्ची को अचेत अवस्था में देख पड़ोस के ही निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

"बच्ची के पिता ने दिया संदेश"

बच्ची के पिता रईस खान ने सभी को संदेश दिया कि घर में रस्सी वाले झूले ना लगाएं. अगर लगाना भी पड़े तो बच्चों को अपनी देखरेख में रखे, ताकि जो हादसा मेरी बच्ची के साथ हुआ है. वह किसी और के साथ ना हो. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details