होशंगाबाद। इटारसी में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस को सूचना देने के बाद भी रेलवे ट्रैक पर घंटों शव पड़ा रहा. काफी देर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
होशंगाबाद: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, घंटों ट्रैक पर पड़ा रहा शव - maharashtra
होशंगाबाद जिले के इटारसी मे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस को सूचना देने के बाद भी रेलवे ट्रैक पर घंटों शव पड़ा रहा.
इटारसी में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिली युवक की लाश
दरअसल, होशंगाबाद जिले के इटारसी हनुमान मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का दो हिस्सों में कटा शव पाया गया. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, इसके बावजूद शव घंटों रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा. युवक की पहचान 26 वर्षिय कुणाल के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के रावेर से अपनी मौसी के यहां बंगलिया आया हुआ था. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि, युवक के साथ ये हादसा कैसे हुआ. पुलिस तरह-तरह के कयास लगा रही है.