होशंगाबाद। इटारसी रेलवे जंक्शन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाई यूनियन 9 अगस्त को रेल बचाओ देश बचाओ, अंग्रेज भारत छोड़ो क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 9 अगस्त 2020 को केंद्र की जीत और केंद्र प्रशासन का रेलवे कर्मचारियों के प्रति शोषण, उनका हक छीनना, निजीकरण को बढ़ाना, प्राइवेट चेंज ट्रेन चलाने के विरोध में पूरे भारतीय रेलवे पर सभी स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन रैली की जाएगी.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाई यूनियन कल करेगा भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाई यूनियन द्वारा 9 अगस्त को रेल बचाओ देश बचाओ, अंग्रेज भारत छोड़ो क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
9 अगस्त से यूनियन का रेल बचाओ देश बचाओ अभियान
उल्लेखनीय है कि यूनियन के महामंत्री मुकेश यादव के आव्हन पर जबलपुर जोन के सभी बड़े-बड़े कार्यालयों में 9 अगस्त को सुबह 9.30 बजे धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी भारत सरकार के खिलाफ जाएगी. इटारसी में प्लेटफार्म क्रमांक एक पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने सुबह समय 9.30 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा.