होशंगाबाद। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय सहित सभी 1197 मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में हुआ. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व नवीन मतदाता राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग द्वारा ई-इपिक (मतदाता परिचय पत्र) डाउनलोड सुविधा का शुभारंभ किया गया.
इस ऑनलाइन सुविधा से अब मतदाता आसानी से ई-इपिक मतदाता परिचय पत्र मोबाइल एवं कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव द्वारा लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई. इसके साथ ही कार्यक्रम में कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा जिले के 18 एवं 19 वर्ष के नए पंजीकृत मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया.