मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Vivek Sagar Exclusive Interview: अर्जुन अवार्ड पाने वाले विवेक सागर ने दिया सक्सेस मंत्र, पढ़ें उनके स्ट्रगल की कहानी - विवेक सागर को कब मिलेगा अर्जुन अवार्ड

एक छोटे से गांव के रहने वाले ओर मध्यम वर्ग परिवार के विवेक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने पॉजीटिव माइंड को ध्यान में रखकर यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Vivek Sagar Exclusive Interview
विवेक सागर इंटरव्यू

By

Published : Nov 6, 2021, 12:18 PM IST

होशंगाबाद।टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic-2020) के मुख्य खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद (Hockey Player Vivek Sagar Prasad) को उत्कृष्ट खेल के लिए राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) से सम्मानित किया जाएगा. एक छोटे से गांव के रहने वाले ओर मध्यम वर्ग परिवार के विवेक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने पॉजीटिव माइंड (Positive Mind) को ध्यान में रखकर यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि अब उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. भविष्य की तैयारियों को लेकर उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे वह मेडल का रंग बदलना चाहते हैं.

विवेक सागर का इंटरव्यू.

सवालः क्या संघर्ष रहा अभी तक ?
जवाबः मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं. मेरी लाइफ में भी कई ऊपर-नीचे पड़ाव आए हैं. मैंने अपने आप को संयमित रखकर हमेशा पॉजिटिव रखा. वही मेरे लिए महत्वपूर्ण रहा. आगे भी आने वाले समय में बहुत सारी चीजें फेस करने को मिलेंगी, इसीलिए जितना भी आगे पॉजिटिव माइंड से खेलूं, जो भी टूर्नामेंट है.

सवालः भविष्य के लिए क्या तैयारियां रहेंगी और क्या मोटिव रहेगा ?
जवाबः मेरा पहला टारगेट जूनियर वर्ल्ड कप (Junior World Cup) है, जो कि 24 नवंबर से उड़ीसा में होने वाला है. वहां पर भी हम चैंपियन बनकर आएं. उसके बाद आने वाले टूर्नामेंट में हम बेहतर फेस करेंगे. वहां पर टीम को चैंपियन बनाने में सपोर्ट करूंगा.

सवालः छोटे से गांव में चांदौन में रहने के बाद भी आपके जीवन में किस प्रकार की समस्याएं रही हैं, क्या मानते हैं ?
जवाबः समस्याएं वहीं हैं, जो बेसिक लेवल पर आती हैं और यह किसी भी फील्ड में आती हैं. समस्याओं को हम कैसे लेते हैं और किस वेव में लेते हैं, वह महत्वपूर्ण होता है. समस्याएं आना ही मेरे लिए मोटिवेशन रहा है. छोटा सा गांव, यह मायने नहीं रखता है. मैटर करता है कि आप कहां तक पहुंच रहे हैं. लग्न और मेहनत से आप अपने काम को कर रहे हैं, तो जरूर आप बहुत आगे तक जाने वाले हैं.

सवालः अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले हैं, कैसा फील हो रहा है. कैसा महसूस करेंगे जब राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होंगे ?
जवाबः मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है. स्पोर्ट्स कैटेगरी (Sports Category) में यह बहुत महत्वपूर्ण अवॉर्ड है. आने वाले समय में अपने खेल के लिए बेहतर लग्न और परफॉर्मेंस के साथ खेल खेलना है.

सवालः आगे की आपकी क्या तैयारियां हैं ?
जवाबः दिन प्रतिदिन अपने आप को इंप्रूव करूं और आने वाले वर्ल्ड कप में अपने आप को फिट रख सकूं. अपने आप को प्रिपेयर रखूं. ताकि आने वाले समय में अपनी टीम को पूरा सपोर्ट दे सकूं.

सवालः लाइफ सैटल है, क्या परिवार शादी के लिए दबाव बना रहा है. शादी कब करेंगे ?
जवाबः अभी मेरा कैरियर एंड नहीं है. अभी स्टार्ट हुआ है. शादी का कोई विचार नहीं है. 21 वर्ष की उम्र है साथ में मेडल का कलर मुझे चेंज करना है. अभी मेरी कोशिश रहेगी कि जो भी लाइफ है इसमें और एक्सपीरियंस पाने का.

सवालः नए युवा पीढ़ी और बच्चों को क्या सीख देंगे ?
जवाबः अपने आप से कभी भी हिम्मत न छोड़े हमेशा हार्ड वर्क करें. एक न एक दिन आप अपना मुकाम पा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details