मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुल पार करते समय तेज बहाव में बहे दो लोग, पुलिस कर रही तलाश

बैतूल जिले के तीन युवक सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाली भाजी नदी को मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल से पार करते समय तेज बहाव में बह गए.

पुल पार करते समय तेज बहाव में बहे दो लोग

By

Published : Jul 31, 2019, 8:20 PM IST

होशंगाबाद| मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इसके बाद भी लोग जोखिम उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. आये दिन ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें पुल पर से बह रहे पानी में से कई लोग अपने वाहन निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील में देखने को मिला है.

पुल पार करते समय तेज बहाव में बहे दो लोग

बैतूल जिले के तीन युवक सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाली भाजी नदी को मंगलवार रात लगभग साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल से पार करते समय तेज बहाव में बह गए. जिसमें से एक युवक किनारे लग गया. वहीं दो युवकों सहित मोटरसाइकिल का अभी पता नहीं चला है. पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक बिजादेही थाने के अंतर्गत आने वाले आदिवासी ग्राम पंछी के रहने वाले हैं जो किसी काम से सिवनी मालवा आये थे.

बाहर निकले युवक के द्वारा आसपास के लोगों को सूचना दी गई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और पूरा दिन सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन अभी तक किसी का कुछ पता नहीं चला है. एसडीएम रविशंकर राय ने बताया की जो युवक पानी से बचकर बाहर आ गया था वो अपने गांव पंछी चला गया था. जिसको पुलिस भेज कर बुलवाया गया है. जिससे पानी में बहे युवकों के नाम तथा पता मिल पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details