होशंगाबाद: जिले के लिए कोरोना से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में यह राहत भरी खबर है जिले के कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ्य हो रहे हैं. इटारसी नगर के दो कोरोना संक्रमित मरीज जिम्मी दीवान और रूकैयाबानो स्वस्थ्य होकर वापस घर लोट आए हैं. उन्हें कल चिरायू अस्पताल भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसी के साथ अभी तक जिले के 19 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना का मात देकर अपने घर लौट आए हैं.
दो कोरोना संक्रमित मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज - होशंगाबाद में लॉकडाउन
कोरोना को परास्त कर इटारसी नगर के दो कोरोना संक्रमित मरीज जिम्मी दीवान एवं रूकैयाबानो स्वस्थ्य होकर वापस घर लोट आए हैं. उन्हें कल चिरायू अस्पताल भोपाल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसी के साथ जिले में कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक हो चुके हैं.
जिला प्रशासन द्वारा कोरोन संक्रमित मरीजों को समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध हो इसकी समुचित प्रबंध और सार्थक प्रयास किये गये हैं. प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों की एडवांस कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना के प्रसार को रोका जा रहा है.
आपको बतादें कि इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन सहित समूचे नगर में 50 हेल्थ टीम द्वारा युद्ध स्तर पर कोरोना संबंधी सर्वे कार्य किया जा रहा है. नगर पालिका इटारसी द्वारा नियमित कोरोना संक्रमित क्षेत्रों सहित समूचे वार्डों में हाइपोक्लोराइड के साल्यूशन और ब्लीचिंग पावडर का नियमित छड़काब कार्य किया जा रहा है.