होशंगाबाद:सिवनी मालवा तहसील के वन परिक्षेत्र बानापुरा क्षेत्र के वनग्राम राजलढाना में जमीन के पट्टे नहीं मिलने से आदिवासी नाराज है. नाराज आदिवासियों ने जंगल में खड़े हरे-भरे पेड़ काटकर खेत बनाना शुरू कर दिया. इसमें बीते दो दिनों में राजलढाना गांव के लगभग 200 से अधिक आदिवासी शामिल हुए. वन भूमि पर खड़े लगभग हजारों हरे-भरे पेड़ काट दिए. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन अधिकारी और कर्मचारियों ने आदिवासियों को मौके से भगाने का प्रयास किया. उनके खिलाफ वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं किये.
मौके पर पहुंची प्रशासन:आदिवासियों की भीड़ को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को दी. जानकारी मिलते ही एसडीएम अनिल जैन, नायब तहसीलदार प्रमेश जैन, राजस्व अमले सहित पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय प्रशासन के पहुंचने के बाद भी आदिवासी पेड़ काटते रहे. जिसके बाद एसडीएम अनिल जैन सभी से चर्चा कर उन्हें समझाया गया. बताया गया कि इस तरह हरे भरे पेड़ों को काटकर नुकसान करने से कुछ नहीं होगा. पट्टे के लिए आप लोग विधिवत आवेदन करें. आदिवासी मौके पर ही पट्टे का आवेदन एसडीएम अनिल जैन को दिया गया.