होशंगाबाद। सिवनी मालवा में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शहर में एक्सपायरी सामान बेचने की खबरें आ रही है. जिस पर एसडीएम अखिल राठौर ने शासन के निर्देश के बाद दुकानों पर पहुंचकर एक्सपायरी सामान की जांच पड़ताल की. जांच में एक्सपायरी सामान निकलने पर उसे जब्त करने की कार्रवाई भी की गई. वहीं प्रशासन की कार्रवाई से नाराज व्यापारी एकत्रित होकर एसडीएम से मिलने तहसील कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों से कहा कि शासन के निर्देश के बाद जो व्यापारी एक्सपायरी सामान बेच रहा है उस पर कार्रवाई होगी.
मिलावट से मुक्ति अभियान: कार्रवाई के विरोध में बाजार बंद रखेंगे व्यापारी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
होशंगाबाद में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत एसडीएम अखिल राठौर ने शासन के निर्देश के बाद दुकानों पर पहुंचकर एक्सपायरी सामान की जांच की. जांच में एक्सपायरी सामान निकलने पर उसे जब्त करने की कार्रवाई की गई.
एसडीएम अखिल राठौर के मुताबिक कार्रवाई में दुकानों और गोदामों में से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी सामान बरामद किया गया है. जिसके बाद से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज व्यापारी एकजुट होकर तहसील कार्यालय पहुंचे. इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि एक्सपायरी सामान था लेकिन हम ग्राहकों को नहीं दे रहे थे. उक्त माल कंपनी को वापस चला जाता लेकिन प्रशासन ने कहा की दुकान पर अगर एक्सपायरी सामान मिला तो कार्रवाई की जाएगी. इस बीच तहसील कार्यालय में व्यापारियों की घंटों चर्चा करते रहे.
एसडीएम ने बताया कि व्यापारियों की ओर से प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा था ताकि इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाए लेकिन एसडीएम अखिल राठौर ने व्यापारियों से दो टूक कहा कि ये कार्रवाई पूरे प्रदेश में की जा रही है और किसी को बेवजह परेशान नहीं किया जा रहा है. शासन के निर्देश है की एक्सपायरी सामान को जब्त कर नष्ट किया जाए. जिसके बाद व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप प्रशासन को बाजार बंद करने की चेतावनी भी दी.