होशंगाबाद। आज इटारसी रेलवे स्टेशन में रिजर्वेशन के लिए कम ही यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन कराने पहुंचे. रेलवे के डीसीआई बीएल मीना ने बताया कि आज 16 यात्री रिजर्वेशन करने रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन ऑफिस पहुंचे.
इटारसी रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई टिकट बुकिंग, पहले दिन 16 यात्री ने बुक कराए टिकट
प्रदेश के सबसे बडे़ रेलवे जंक्शन इटारसी में 56 दिन के लॉकडाउन के बाद आज रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर रेल यात्रियों की टिकट बुकिंग शुरू की गई. आज 16 यात्री ही टिकट रिजर्वेशन कराने पहुंचे.
इटारसी रेलवे स्टेशन
इन यात्रियों ने बिहार पटना, आरा की अधिकांश बुकिंग की गई. इसके अलावा यूपी, मुंबई और दिल्ली की भी बुकिंग की गई. रेलवे द्वारा 1 जून से ट्रेन शुरू करने के फैसले के बाद यात्रियों में भी खुशी देखी जा रही है.
दूसरी ओर बहुत जरूरी यात्रा के लिए यात्री ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रहे हैं. इनमें भी बिहार, पटना के सबसे ज्यादा यात्री हैं.