होशंगाबाद। अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते बारिश का दौर शुरु हो गया है, जिसका खासा असर समर्थन मूल्य पर खरीदारी धान पर पड़ा है. बड़ी संख्या में खुले में रखी धान भीग गई, जिसे बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
बारिश के चलते खरीदी केंद्रों पर रखी हजारों टन धान बर्बाद, आगे मौसम और होगा खराब
होशंगाबाद में अचानक हुई बारिश के चलते खुले में रखी धान गीली हो गई है, जिसके चलते अब सरकार और किसानों पर दोहरी मार पड़ सकती है.
जिले भर के 24 केंद्रों पर धान की खरीदी की जा रही है, जिसका परिवहन पिछले 1 हफ्ते से नहीं किया गया है. जिसके चलते खरीदी केंद्रों पर 33 हजार टन धान खुले में पड़ा है, वहीं मौसम में बदलाव के कारण अचानक बारिश होने से खुले मे रखी धान गीली हो चुकी है. जिसे खाद्य विभाग ने भी खरीदने से इनकार कर सकता है. वहीं खाद खराब होने की संभावना के चलते सरकार और किसान पर दोहरी मार पड़ने की संभावना है.
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती हवाओं का घेरा दक्षिणी पूर्वी राजस्थान और उसके सीमावर्ती क्षेत्रो में 0.9 किमी ऊपर तक बना हुआ है. जिसके चलते बारिश के आसार बने हुए हैं. बारिश के कारण मध्यप्रदेश का तापमान गिर गया है.