मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ताला तोड़कर चोरी की कोशिश, CCTV कैमरे में कैद हुए आरोपी - CCTV Footage

होशंगाबाद के आरटीआई रोड स्थित संजय चौकसे की सीमेंट की दुकान पर चोरों ने चोरी करने की कोशिश की. ये घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Thieves try to steal by breaking locks
चोरी की कोशिश कर रहे चोर सीसीटीवी में कैद

By

Published : Dec 21, 2019, 1:14 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 3:17 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद हैं. होशंगाबाद शहर की कई दुकानों में आरोपियों ने चोरी की कोशिश की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. सीमेंट की दुकान में चोरी की कोशिश करते आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

चोरी की कोशिश कर रहे चोर सीसीटीवी में कैद

बता दें कि आरटीआई रोड स्थित संजय चौकसे की सीमेंट बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की दुकान है, जिसमें आरोपी करीब 20 मिनट तक चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते रहे. चोरी की फिराक में तीन चोर ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे, लेकिन दुकान में चोरों को कुछ नहीं मिला, जिसके बाद तीनों बदमाश भाग खड़े हुए.

चोरों का वीडियो दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वहीं चोरों ने कई मेडिकल स्टोरों पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. इन आरोपियों को शहर में लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों में भी कैद किया गया है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details