होशंगाबाद। रसूलिया स्थित रेलवे फाटक के पास साईं हेवन सिटी कॉलोनी में देर रात सूने मकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. इस दौरान सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब 98 हजार रुपये लेकर चोर रफूचक्कर हो गए.
दो सूने घरों को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस जांच में जुटी - चोरी का मामला होशंगाबाद
होशंगाबाद जिले में अज्ञात चोरों ने दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दो घर में चोरी
साईं हेवन कॉलोनी निवासी कमलापति सराठे जिला अस्पताल में नर्स हैं. वह गुरुवार नाइट ड्यूटी पर थे. शुक्रवार सुबह जब 10 बजे वह घर पहुंचे, तो दरवाजे का ताला टूटा मिला. अलमारी में रखे नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए. इसके अलावा चोरों ने साईं हेवन सिटी निवासी कल्पना नरवरे के घर से 7 हजार रुपये की नगदी और जेवर चुरा लिए. फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.