होशंगाबाद। जिले की स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने आज नर्मदापुरम् संभाग कार्यालय जाकर कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव को अपने हाथों से बनाई हुई राखियां भेंट की हैं. जिले में स्वं सहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से बनाए जाने वाले आजीविका उत्पादों जैसे सेनिटाइजर, फिनाइल, अचार, मास्क, हैंडवाश, आलुचिप्स, वाशिंग पावडर, साबुन इत्यादि सामग्रियों का अवलोकन कराया है. कमिश्नर श्रीवास्तव द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई है.
होशंगाबाद: आजीविका मिशन की महिलाओं ने कमिश्नर को भेंट की राखी
जिले की स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने आज नर्मदापुरम संभाग कार्यालय जाकर कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव को अपने हाथों से बनाई हुई राखियां भेंट की हैं.
आपको बता दें कि कमिश्नर ने स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों के मूल्य संवर्धन और प्रोत्साहन हेतु सुझाव देते हुए कहा कि समूह द्वारा साड़ी में जरी लगाने, कलर करने और कढ़ाई करने का कार्य भी आपके माध्यम से किया जा सकता है.
इस कार्य में आप प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने सहित अतिरिक्त मौसम आधारित उत्पादों और त्योहार में आने वाले उत्पादों को बनाने की दिशा में कार्य करने की सलाह दी है. वहीं राखी के सीजन में करीब 80 से अधिक महिलाओं द्वारा बड़ी संख्या में राखी का निर्माण कराया गया है. जिसका लोकल मार्केट में हाथों हाथ लिया जा रहा है.