होशंगाबाद। कोरोना वायरस के कहर देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है, प्रमुख सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद ही नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर ने संभाग के 3 जिले होशंगाबाद, हरदा और बैतूल में पर्यटन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी होटलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
संभाग के सैकड़ों पर्यटन स्थल जिसमें होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाला प्रदेश का पचमढ़ी सहित टाइगर रिजर्व, बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर जैसे सभी पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सभी होटलों में ठहरे यात्रियों को होटल खाली करने और होटलों को नई बुकिंग नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने के उद्देश्य सभी आदेश जारी किए गए हैं. संभाग में आने वाले सभी डिफेंस जिसमें आमला एयर फोर्स स्टेशन, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सहित केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की इकाइयों में आने वालों की जांच करना अनिवार्य कर दिया है.