मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों की आवाजाही पर कमिश्नर ने लगाई रोक, होटलों को बंद करने के आदेश

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले के सभी पर्यटन स्थलों को बंद करा दिया है.

Commissioner prohibits the movement of tourists
पर्यटकों की आवाजाही पर कमिश्नर ने लगाई रोक

By

Published : Mar 19, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 2:11 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना वायरस के कहर देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है, प्रमुख सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद ही नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर ने संभाग के 3 जिले होशंगाबाद, हरदा और बैतूल में पर्यटन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी होटलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

पर्यटकों की आवाजाही पर कमिश्नर ने लगाई रोक

संभाग के सैकड़ों पर्यटन स्थल जिसमें होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाला प्रदेश का पचमढ़ी सहित टाइगर रिजर्व, बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर जैसे सभी पर्यटन स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सभी होटलों में ठहरे यात्रियों को होटल खाली करने और होटलों को नई बुकिंग नहीं लेने के निर्देश दिए गए हैं, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सावधानी बरतने के उद्देश्य सभी आदेश जारी किए गए हैं. संभाग में आने वाले सभी डिफेंस जिसमें आमला एयर फोर्स स्टेशन, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सहित केंद्रीय रक्षा मंत्रालय की इकाइयों में आने वालों की जांच करना अनिवार्य कर दिया है.

नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव का कहना है कि भारत सरकार के निर्देशों के अलावा बाहर से आने वाले टूरिस्ट को 31 मार्च तक रोक लगाई गई है. साथ ही होटलों के सभी ऑनलाइन-ऑफलाइन बुकिंग को कैंसिल करने के निर्देश दिए गए हैं. संभाग के रक्षा संस्थान में आने वाले सभी कर्मचारियों की स्कैनिंग भी बारीकी से की जाए और लक्षण मिलने पर गाइडलाइन के अनुसार इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी के अभाव में कोई संक्रमित व्यक्ति संभाग में न आ सके, इसी बात को लेकर संभाग में 31 मार्च तक सभी होटलों और पर्यटन स्थलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. अभी तक संभाग में कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी कदम उठाए जा रहे हैं.

Last Updated : Mar 19, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details