होशंगाबाद। इटारसी के सरकारी अस्पताल में कोरोना संदिग्ध महिला की शुक्रवार को मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एके शिवानी ने बताया कि महिला गर्भवती थी और उसे निमोनिया की शिकायत थी. हालांकि महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली है.
इटारसी में कोरोना संदिग्ध महिला की मौत, बाद में रिपोर्ट आई नेगेटिव - hoshangabad corona news
होशंगाबाद जिले के इटारसी में एक कोरोना संदिग्ध महिला की मौत हो गई. हालांकि बाद में महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती बिछुआ निवासी रामसखी पति बसंत को सर्दी-खांसी होने की शिकायत थी. इसके चलते उसे कोरोना संदिग्ध मानकर सरकारी अस्पताल के कोरोना के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां महिला का इलाज चल रहा था.
साथ ही उसका कोरोना की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया था. वहीं शुक्रवार को महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही सरकारी अस्पताल में महिला की मौत से हड़कंप मच गया. महिला की मौत की जानकारी लगते ही प्रशासन का अमला अस्पताल पहुंचा.