होशंगाबाद। जिले में बारिश से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे शुरु हो गया है. पिछले दिनों ही जिला प्रशासन ने इसके आदेश जारी कर दिए थे. इसके लिए तीन विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की कई टीम बनाई गई हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से खेतों में जाकर फसलों के नुकसान का सर्वे करना होगा.
किसानों की नाराजगी के बाद हरकत में आया प्रशासन, शुरु हुआ खराब फसलों का सर्वे
भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बाद लगातार सर्वे की मांग किसानों द्वारा की जा रही थी, आखिरकार होशंगाबाद जिले में प्रशासन ने फसलों का सर्वे शुरू करवा दिया है.
जिले में औसत से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है, इतनी ज्यादा बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है, जिससे सोयाबीन, उड़द, मक्का की फसल खराब हो रही है. किसानों के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान सोयाबीन की फसल को हुआ है. इसमें नुकसान का आंकड़ा 80 फीसदी बताया गया है. इसके अलावा उड़द एवं मक्का की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है. कृषि विभाग के अफसर भी फसलों के खराब होने की बात स्वीकार रहे हैं.
अभी खेतों में पानी भरा होने की वजह से अधिकारी खेत के अंदर जाकर फसलों के शुद्ध नुकसान का पता नहीं लगा पा रहें हैं. एसडीएम रविशंकर राय के नेतृत्व में चार टीमों द्वारा फसलों का सर्वे किया जा रहा है.