शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समापन, विधायक पहुंचे मत्था टेकने - Mata Mandir Malaviya Ganj
होशंगाबाद के इटारसी के प्रसिद्ध बूढ़ी माता मंदिर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्ना किया गया. इस मौके पर होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा भी मंदिर पहुंचे.
शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ हुआ समापन
होशंगाबाद।इटारसी तहसील में पिछले 45 सालों से लगातार जारी श्री शतचंडी महायज्ञ का इस साल भी स्थानीय बूढ़ी माता मन्दिर मालवीय गंज इटारसी में आयोजन किया गया, जो कि पिछले सात दिनों से जारी है.