होशंगाबाद।इटारसी स्थित वृन्दावन गार्डन में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रदेश नेतृत्व के द्वारा 'भाजपा सरकार के सफल सौ दिन' विषय पर केंद्रित संगोष्ठियों का आयोजन जिले में निर्धारित स्थानों पर करना तय हुआ है. इसी संदर्भ में आज इटारसी नगर के वार्ड क्र. 11 से 14 क्षेत्र की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इस क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, आम नागरिक सहभागी बने. सामाजिक दूरी, स्वास्थ्य सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया.
बीजेपी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर किया गया संगोष्ठी का आयोजन - hoshangabad news update
होशंगाबाद जिले के इटारसी स्थानीय वृन्दावन गार्डन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. यह आयोजन प्रदेश में बीजेपी सरकार के सौ दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.
मुख्य वक्ता प्रसन्न हर्णे जिला उपाध्यक्ष भाजपा होशंगाबाद द्वारा इस विषय पर विस्तार से उद्बोधन दिया गया. उनके द्वारा शिवराज के नेतृत्व की भाजपा सरकार की सौ दिनों की नीतियों और उपलब्धियों पर बात रखी गई. कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीब कल्याण, प्रशासन सभी क्षेत्रों में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं और उपलब्धियों के बारे में बताया गया.
मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने बताया कि, '15 माह की कमलनाथ सरकार ने वादाखिलाफी करते हुए जनता को ठगा है. हमारे विधायक और हमारे मुख्यमंत्री ने जनता की चिंता की और उनके लिए योजनाएं लागू की हैं'. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने किया, आभार प्रदर्शन सह आयोजक और अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष मंजीत कलोसिया ने किया.