होशंगाबाद। जिले के इटारसी में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत हुई है. जिसके चलते कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है. इसकी पुष्टि सिविल अस्पताल के अधीक्षक एके शिवानी ने की है.
इटारसी मे कोरोना से दूसरी मौत, 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने - Corona positive patient in Itarsi
होशंगाबाद जिले के इटारसी में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई. जिसके चलते कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जबकि 7 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.
इटारसी मे कोरोना से दूसरी मौत
दरअसल, आज इटारसी के पीपल मोहल्ले की रहने वाली 71 साल की एक महिला की मौत हो गई. जिनका इलाज भोपाल के एम्स मे चल रहा था. जिससे जिले में भय का माहौल है और लोग पहले से ज्यादा सचेत हो गए हैं.
वहीं कल चार और आज दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे कोरोना मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जबकि कल 7 मरीज भोपाल के चिरायु हास्पिटल से स्वस्थ होकर इटारसी लौट आये हैं. जिन्हें रेलवे स्टेशन के पास क्वॉरेंटाइन कर रखा गया है.