मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीताशरण शर्मा के आरोप पर एसडीएम का पलटवार, कहा- 'मैं किसी का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं देखता'

इटारसी एसडीएम ने होशंगाबाद से बीजेपी विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा है कि मेरे पास आने वाले लोगों का मैं पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करता. शायद विधायक शर्मा उनसे मिलने वाले लोगों का जरूर पुलिस वेरीफिकेशन देखते होंगे.

By

Published : Jun 30, 2019, 5:44 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 7:12 AM IST

mla-sdm

होशंगाबाद। विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा पर इटारसी एसडीएम ने पलटवार करते हुए कहा है कि मेरे पास आने वाले लोगों का मैं पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करता. शायद विधायक उनसे मिलने वाले लोगों का जरूर पुलिस वेरीफिकेशन देखते होंगे.

रेत खनन पर विधायक-एसडीएम आमने सामने

होशंगाबाद से बीजेपी विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने इटारसी एसडीएम पर रेत माफिया से पार्टनरशिप का आरोप लगाया था. इटारसी एसडीएम ने विधायक पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं किसी का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं देखता हूं लोग समस्या और आवेदन लेकर आते हैं मैं उनकी समस्याओं का समाधान करता हूं ना कि पुलिस वेरीफिकेशन. उन्होंने कहा कि शायद विधायक जरूर देखते होंगे.

उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए थे साथ ही उन्होंने एसडीएम कार्यालय में शाम 5:00 बजे के बाद आपराधिक लोग आने की भी बात कही थी इसके लिए विधायक ने कलेक्टर से मुलाकात कर एसडीएम ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए अनुरोध किया था. वहीं एसडीएम ने कहा कि शहर में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है. इसलिए कुछ लोग बौखलाए हुए हैं.

समझिए पूरा मामला
⦁ बीजेपी विधायक डॉ. सीताशरण ने लगाए थे एसडीएम पर गंभीर आरोप
⦁ एसडीएम ने पलटवार में कहा जो लोग मुझसे मिलने आते है मैं उन लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करता
⦁ नगर पालिका में भ्रष्टाचार से बौखलाए हुए हैं कई भाजपाई-एसडीएम
⦁ मैं रिपोर्ट कलेक्टर को देता हूं- एसडीएम

Last Updated : Jun 30, 2019, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details