मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कोरोना रोकथाम अभियान में जनता को शामिल करने की जरूरत'- समाजवादी जन परिषद - कोरोना रोकथाम अभियान

होशंगाबाद जिले के समाजवादी जन परिषद इटारसी के अनुराग मोदी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनता को भी प्रशासन के साथ काम करने की जरूरत है. जिसके लिए हर मोहल्ले और वार्डों में समिति बनाकर कार्य किया जाए और खासकर अपने आसपास बाहर से आए लोगों पर नजर रखी जाए. क्योंकि ज्यादातर संक्रमण बाहर से आये लोगों से ही फैला है.

Hoshangabad
कोरोना संक्रमण के रोकथाम अभियान में जनता को शामिल करने की जरूरत

By

Published : Jul 21, 2020, 1:28 AM IST

होशंगाबाद। जिले कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए समाजवादी जन परिषद इटारसी के अनुराग मोदी ने सोमवार को जारी विज्ञप्ती में कहा कि इस स्थिति को अकेले शासन और प्रशासन के भरोसे छोड़ने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे अभियान में आम जनता और उनके समूहों को साथ लेना जरुरी है.

अनुराग मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर और गांव के हर वार्ड में वहां के वार्ड मेम्बर, धार्मिक एवं जातिगत संगठन, सामजिक संगठन सेवा निवृत सरकारी कर्मचारीयों, प्रोफेसरों, शिक्षको को साथ लेकर एक समीति बनाए. इस समीति को क्या-क्या सावधानी रखना है, यह बताया जाए, उनसे उसकी चर्चा की जाए. इसमें खासकर युवाओ को रखा जाए.

आने वाले त्योहारों में बढ़ेगा संक्रमण का खतरा

अनुराग मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि आने वाले एक माह में मुस्लिम और हिन्दू के अनेक त्यौहार हैं. ऐसे में लोग एक दूसरे के घरो में जाएंगे. वर्तमान में प्रशासन का पूरा जोर बाजार को संचालित करने में और बाजार में मास्क पहनाने में है, जब्कि अभी तक आए अधिकतर बाहर जाकर आए लोगों से संक्रमण फैला है. बाहर से आने वाले लोगो पर नजर रखना पुलिस और प्रशासन के बस की नही हैं.

ऐसे में अगर जनता और शासन और प्रशासन साथ आते हैं तो बाहर से आने वाले लोगों को उनके घरो में ही कुछ दिनों के लिए अलग-थलग करना जरुरी है. इसके अलावा सिर्फ बाजारों में ही नहीं ऐसे लोगो को अपने घरो और मोहल्ले में भी मास्क लगाना जरुरी है. यह सारे काम मोहल्ले और वार्डो में बनी जनता की समीतियां ही कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details