होशंगाबाद। इटारसी के न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल को पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जाने को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर धनंजय सिंह ने आदेश जारी किए हैं. उन्होंने अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन समेत आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि इटारसी के कोविड मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार सुविधा प्राप्त हो सके.
मध्य प्रदेश के पांच बड़े जिलों में तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट
कलेक्टर धनंजय सिंह ने 30 अप्रैल को एसपी संतोष सिंह के साथ इटारसी पहुंचकर न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल और इटारसी अस्पताल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने रेलवे अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने और सुव्यवस्थित संचालित करने को लेकर एसडीएम इटारसी को निर्देश दिए हैं. इस दौरान कलेक्टर सिंह ने इटारसी के अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में एडीआरएम रेलवे से भी फोन पर चर्चा की. कलेक्टर सिंह ने कहा कि रेलवे अस्पताल में व्यवस्थाओं के सुधारीकरण से इटारसी में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं और अधिक मजबूत होंगी.
- 24 घंटे व्यवस्था करें दुरस्त
कलेक्टर सिंह ने एसडीएम इटारसी को अगले 24 घंटे में न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल इटारसी, पवारखेड़ा सेंटर, सुखतवा डीसीएचसी और इटारसी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर और एसपी गौर ने थाना इटारसी का निरीक्षण भी किया और पुलिसकर्मियों को कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.