नर्मदापुरम। इटारसी रेलवे जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों की समस्या को लेकर, वेस्ट रेलवे सेंट्रल एम्पलाइज यूनियन ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन WCREU ने AIRF के आह्वान पर किया. इस दौरान रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया. जबलपुर जोन के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव के आह्वान पर भोपाल मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड केके शुक्ला के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी धरना और प्रदर्शन किया.
समस्याओं को लेकर प्रदर्शन