मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने निकाली किसान क्रांति यात्रा, याद दिलाया गया कर्जमाफी का वादा - जिलाध्यक्ष राकेश गौर

होशंगाबाद में किसान क्रांति यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया. नारेबाजी करते हुए किसानों ने रैली भी निकाली सरकार को कर्जमाफी वादा याद दिलाया.

Kisan Kranti Yatra
किसान क्रांति यात्रा

By

Published : Mar 4, 2020, 11:50 PM IST

होशंगाबाद। जिले की डोलरिया तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में पिछले कई दिनों से किसान क्रांति यात्रा का प्रचार-प्रसार राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ संस्थापक दर्शन सिंह चौधरी ने किया था. जिसके बाद एक बार फिर किसान क्रांति यात्रा को लेकर डोलरिया तहसील के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर एकजुट हुए.

पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राकेश गौर ने बताया कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. 10 दिन में कर्जमाफी की बात कही थी और आज 1 साल हो गए. लेकिन अभी तक कर्जमाफी का कोई ठिकाना नहीं है. किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो गया है. किसान क्रांति यात्रा उसका ही परिणाम है. उन्होंने बताया की डोलरिया से किसान क्रांति यात्रा बांद्राभान के लिए रवाना हो रही है. जहां एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. जिसके बाद 5 मार्च को होशंगाबाद में 76 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. जब तक प्रशासन मांग पूरी नही करता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details