होशंगाबाद। पश्चिम मध्य रेलवे के सबसे बडे़ रेलवे जंक्शन इटारसी में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व साफ-सफाई की तैयारी की जा रही है, जहां स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत लोको लाबी परिसर के कर्मचारियों ने श्रमदान करके स्वच्छता का संदेश दिया है. इसके अलावा न्यूयार्ड के एसी शेड, डीजल शेड, ब्रेक डाउन विभाग, रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल सहित रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान शुरू कर साफ-सफाई की गई.
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान: रेलवे स्टेशन और कॉलोनी की हुई साफ-सफाई
रेलवे जंक्शन इटारसी में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत रेलवे स्टेशन सहित रेलवे कॉलोनी की साफ-सफाई की जा रही है.
विद्युत लोको शेड के वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर वांछित खरे, मंडल विद्युत इंजीनियर अक्षय कुमरावत और सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर विनय कुमार मिररे ने दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार रेलवे कॉलोनी में सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया.
यह स्वच्छता अभियान इटारसी रेलवे जंक्शन के लोको लाबी परिसर में रेलवे कर्मचारियों ने श्रमदान कर किया. यह अभियान विद्युत लोको शेड से शुरू होकर रेलवे जूनियर इंस्टिट्यूट से होते हुए आजाद नगर कॉलोनी के रेलवे आवास पहुंची. इसके बाद मेन रोड से होते हुए वापस विद्युत लोको शेड पहुंची, जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक और एकत्रित किए हुए कचरे को डंप किया गया.