होशंगाबाद। कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह दीवान के समर्थन में प्रचार करने आए कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने पिपरिया में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मोदी की राजनीति नफरत की राजनीति है.
महाराष्ट्र में हुए नक्सली हमले के बाद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में ही सबसे अधिक आतंकी हमले हुए हैं. चाहे वह पुलवामा का हो या महाराष्ट्र में हुआ सीआरपी पर हमला. राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा है. राहुल ने कहा जब मंदसौर में किसानों पर गोली चलाई थी तो वहां कौन गया था. वहां केवल मैं गया था कांग्रेस पार्टी गई थी.
मोदी की राजनीति नफरत की राजनीति पिपरिया में राहुल ने कहा कि 24 घंटे के अंदर 27 हजार युवा बेरोजगार होते हैं वहीं चीन में 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलता है. मेरी सरकार आती है तो युवा बिना किसी परमिशन के लिए अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं और 3 साल तक बिना किसी दोस्तों के अपना उद्योग चला सकते हैं. इस समय राहुल गांधी जहां भी सभाएं करते हैं अपनी न्याय योजना का जिक्र जरूर करते हैं. राहुल ने कहा कि देश के हर बेरोजगार परिवार के खाते मे 72 हजार रुपये डालें जाएंगे.
राहुल गांधी ने महिला वोट साधते हुए कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरी सहित लोकसभा, विधानसभा में 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. राहुल ने कहा नोटबन्दी और जीएसटी जैसी योजना से नुकसान हुआ है. न्याय योजन का फायदा 5 करोड़ जनता के साथ पूरे देश को होगा.