नर्मदापुरम।जिले के इटारसी में शराब दुकान खोलने को लेकर पुरानी इटारसी के वार्ड क्रमांक 5 के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीती रात को यहां की महिलाओं ने कॉलोनी में खोली गई शराब दुकान में तोड़फोड़ कर दी और पत्थर भी चलाए. इटारसी पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब दुकान को बंद कराया और प्रदर्शन कर रही महिलाएं और बच्चों को समझाइश दी. इसके बाद मामला शांत हुआ. आबकारी विभाग ने 24 घंटे के अंदर यहां से दुकान को हटा दिया गया है. जिसकी वजह से यहां के नागरिकों में खुशी देखी जा रही है.
शराब दुकान को हटाने को लेकर आर-पार की लड़ाई:पुरानी इटारसी रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान को हटाने के लिए अब महिलाएं और बच्चे आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर आ गई है. कल शराब दुकान हटाने को लेकर यहां की महिलाओं और नागरिकों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. रात में महिलाओं ने शराब दुकान पर पत्थरबाजी कर जमकर गुस्सा निकाला. 3 दिन पहले यहां दुकान आवंटित की गई थी. बीती रात को शराब बेचने के लिए दुकान खोली जा रही थी, लेकिन इसी बीच यहां की महिलाएं और बच्चों ने इसका विरोध दर्ज कर जमकर हंगामा मचा दिया. शराब बेच रहे और शराब खरीदने आए इन लोगों पर पत्थरबाजी की और दुकान के बाहर लगा शराब का बोर्ड भी निकालकर बाहर फेंक दिया. घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला फिलहाल शांत करा दिया गया है.