मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र पर बेबुनियाद आरोप लगा रही कमलनाथ सरकार- प्रभात झा

किसानों की समस्याओं और बिजली के बिल के मुद्दे पर बीजेपी ने किसान आक्रोशित आंदोलन किया. इस दौरान बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया.

राज्य सरकार पर बरसे राज्य सभा सांसद प्रभात झा

By

Published : Nov 4, 2019, 10:47 PM IST

होशंगाबाद। किसानों के मुद्दे और बिजली बिल को लेकर बीजेपी ने किसान आक्रोशित आंदोलन किया. होशंगाबाद पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रभात झा के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रदर्शन करते हुए कमलनाथ सरकार का विरोध किया. प्रभात झा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे केंद्र सरकार पर आरोप बेबुनियाद हैं.

केंद्र पर बेबुनियाद आरोप लगा रही कमलनाथ सरकार

बीजेपी नेता ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने अभी तक किसी भी तरीके का सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार को नहीं सौपी हैं. तो ऐसे में केंद्र सरकार कैसे राहत राशि का भुगतान करेगी. राज्य सरकार, भारत सरकार को ऐसे बदनाम नहीं कर सकती.

झा ने कहा कि उद्योगपति से नेता बने मुख्यमंत्री कमलनाथ, किसानों का दर्द कैसे जानेंगे. सालों तक कई कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी रहे आपदा के समय किसानों के बीच जाते थे. हेलीकॉप्टर हवाई सर्वे करते थे लेकिन कमलनाथ किसी भी तरीके से किसानों का दर्द नहीं जानते हैं. भाग्य से ही मध्य प्रदेश में लॉटरी लग गई है.

शिवसेना पर बोले झा
प्रभात झा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने का पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो फण्डवीस ही बनेंगे वो भी शिवसेना के साथ ही गठबंधन करके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details